Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा लिया वापस, कार्यभार सँभालने को लेकर कुछ शर्ते रखी सामने

पंजाब कांग्रेस की राजनितिक हलचल अभी भी जारी हैं। अगर पंजाब की बात करे तो जहां कुछ दिनों पहले 28 सितम्बर को नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक ही अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था, वहीं लगातार असमंजस से गुजरने वाले सिद्धू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। नवजोत सिद्धू ने शुक्रवार को खुद को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी का सिपाही बताया । साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका जी के इस सिपाही ने इस्तीफा वापस ले लिया है। हालांकि अभी वे कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार नहीं संभालेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने विरोध जताया था कि जिन एजी व डीजी को नियुक्त हुई हैं वो बेअदबी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर सकते। ऐसे में सिद्धू ने उन्हें हटाने की मांग की थी। लेकिन जब उनकी वो मांग नहीं मानी गई, तो उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। इस मामले में वो अभी भी अड़े हुए हैं और उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, मैं उस दिन ऑफिस जाकर अपना कार्यभार संभालूंगा। साफ है कि सिद्धू नए एजी की नियुक्ति व पैनल के बाद ही कार्यभार संभालना चाहते हैं। इससे अब पंजाब सरकार पर दबाव बनना तय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *