उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार नवीन सेमवाल का आज निधन हो गया है । उनके निधन की खबर मिलते ही प्रदेशभर में शोक का माहौल है। हर कोई उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। हर कोई निशब्द है। बताया जा रहा है कि नवीन सेमवाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके परिजन शुरुआती तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उनके निवास स्थान रुद्रप्रयाग में स्थित राजकीय अस्पताल में लेजाकर उनका इलाज करा रहे थे। लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि नवीन सेमवाल की उम्र 44 वर्ष की थी। इतनी कम उम्र में ही उन्होने अपनी प्रतिभा के दम पर काफी प्रसिदधि हांसिल की थी। उनका मेरी बामणी गाना काफी प्रसिद्ध हुआ था। इसके अलावा भी उनके कई गाने बेहद लोकप्रिय हुए साथ ही कई फिल्मों में उन्होने अभिनय भी किया जिसे लोगों ने खुब पसंद किया। ऐसे प्रतिभावन लोककलाकार के निधन से हर कोई निशब्द है। हर कोई उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है।