Mussoorie Travel Guidelines: मसूरी जाने का है प्लान तो जान लें ताजा गाइडलाइंस, इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री…
कोरोना काल में मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरा इस खबर को जरूर गौर से देखिएगा…कहीं ऐसा ना हो कोरोना गाइलाइंस की अनदेखी करना आफके ट्रिप को चौपट कर दे…आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका के चलते उत्तराखंड सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है…और एहतियात लगातार बरते जा रहे हैं…
- कोरोना के मामले को देखते हुए उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू 14 सितंबर तक के लिए लगाया गया था…जिसे एक बार फिर बढाकर 21 सितंबर कर दिया गया है…कोविड कर्फ्यू को 21 सितंबर सुबह 6 बजे तक के लिए बढा दिया गया है…
- यही नही पर्यटक नगरी मसूरी जाने के लिए भी देहरादून के जिलाधिकारी ने नए आदेश जारी कर दिए हैं..जिनमें पर्यटकों को केवल वीकेंड पर ही मसूरी जाने की अनुमति दी गई है…
- साथ ही मसूरी जाने की अनुमति उन्हीं पर्यटकों को होगी जिन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन,72 घंटे पहले की कोविड नेगिटिव रिपोर्ट,और होटल बुकिंग होगी..
- .इसके सीथ ही वीकेंड पर होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में 15000 से ज्यादा पर्यटकों को जाने की अनुमति नही होगी…सहस्त्रधारा,गुच्चुपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाबों,नदियों में प्रवेश की अनुमति नही होगी…
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित होगा और ऐसा करते हुए पाए जाने पर 500 रूपये से 1000 रूपये तक का जुर्माना होगा,,,मॉल रोड पर शाम 5 बजे के बाद वाहनों की पार्किंग की अनुमति नही होगी और सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा और मास्क जरूर लगाना होगा..