कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी की क्लीन चिट, बीजेपी ने दिया था हरक को नोटिस
कैबिनेट मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत को भाजपा संगठन ने उनके विवादित बयान पर क्लीन चिट दे दी है। मंत्री हरक सिंह रावत ने बयान दिया था कि ढैंचा बीज घोटाले में मुख्यमंत्री रहते हुये हरीश रावत पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को गिरफ्तार करना चाहते थे। हरक के इस बयान के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया था। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी हरक सिंह रावत के बयान पर नाराजगी प्रकट की थी। इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अनुशासनात्मक कार्यवाई के तहत मंत्री हरक सिंह रावत को नोटिस भेज जवाब मांगा था। आज हरक सिंह रावत ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दिया। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को क्लीन चिट थमा दी।
मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा।
अपने बयानों के लिये आये दिन सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में जबर्दस्त हलचल है। आपको बता दें कि कृषि मंत्री रहते हुये त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम चर्चित ढैंचा बीज घोटाले में आया था। मामला लम्बे समय तक कोर्ट में भी चला था। हरक सिंह रावत ने इस मसले का जिक्र करते हुये कहा था कि पूर्व सीएम हरीश रावत ढैंचा घोटाले में त्रिवेन्द्र सिंह रावत की गिरफ्तारी चाहते थे लेकिन हरक सिंह रावत के कहने पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र बच गये। पार्टी दफ्तर में अपना जवाब देने पहुंचे हरक सिंह रावत अभी भी अड़े हैं कि उन्होंने जो कहा वह ठीक कहा।