Friday, October 11, 2024
उत्तराखंडराजनीति

विधानसभा चुनाव 2022 : चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं मनीष सिसोदिया, देखिए पूरा प्लान

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसी को लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे । इस दौरान वह हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रपुर में 16 से 19 दिसंबर तक लोगों से संवाद और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीँ, मनीष सिसोदिया के दौरे से पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तरखंड के लिए एक और बड़ी घोषणा की थी जिसमे अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाने की गारंटी दी। वहीं आप नेता अजय कोठियाल ने दावा किया की आप सरकार बनी तो शहीद होने पर सैनिक के परिवार को 1 करोड़ की मदद दी जाएगी। आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है।

यह रहेगा कार्यक्रम –

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया की 16 दिसंबर को सिसोदिया 3 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुँचें। जहां उनका आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। यहां से वह हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां वह हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 दिसंबर को रात को विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह वह भीमताल में प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिसोदिया यहां से अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद कौसानी में रात्रि विश्राम के बाद 18 दिसंबर की सुबह वह कौसानी में प्रेसवार्ता करेंगे। यहां से वह कौसानी से गरुड और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वो 11.30 बजे बागेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कांडा गरुड जाएंगे। इस दिन उनका रात विश्राम अल्मोड़ा में ही होगा। 19 दिसंबर को वो 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिसके बाद वह शाम को रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *