महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने फूंका केंद्र का पुतला, थालियाँ बजा कर किया प्रदर्शन
-आकांशा थापा
महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृतव में राजधानी देहरादून में रविवार को महिला कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। महंगाई के विरोध में महिलाओं ने खाली थालियां भी बजाई …. इस पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कमलेश रमन ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है।
रविवार दोपहर 12 बजे महिला कांग्रेस की कार्यकर्तां देहरादून के सहारनपुर चौक पर एकत्र हुईं .. उन्होंने महंगाई के विरोध में नारेबाजी की। थालियां बजाकर और सरकार का पुतला फूँक कर उन्होंने अपनी नराज़गी जताई।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा की महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही; जहां आमजन महंगाई से त्रस्त हैं, वहीँ दूसरी ओर सरकार इस पर चुप्पी साधे है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए की बेरोज़गार युवाओं को कही कोई भविष्य नज़र नहीं आ राहा है। उन्होंने कहा की आज युवाओं की बेरोज़गारी में केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी है। महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों को घटाने की मांग की ताकि महंगाई पर अंकुश लग सके।