स्टाक मार्केट मे किस कंपनी का शेयर कब किस तरह उछाल मार लें यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है। अक्षय कुमार की फिल्म फिर हेरा-फेरी का एक मीम बहुत ही फेमस है, 25 दिन मे पैसें डबल। कई लोगों को यह लगता होगा कि यह केवल फिल्मों में होता है, हकीकत में नहीं। तो आपको एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता दें जिसने महज 15 ट्रेडिंग सेशनस यानी शेयर बाजार के 15 कारोबारी दिनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया।
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस ने हाल ही में अपना IOP (कंपनी जब अपने सामान्य शेयर या स्टोक को पहली बार जनता के लिए जारी करती है) उतारा था। कंपनी के अपने शेयर लिस्ट होने के बाद भी 15 कारोबारी दिन के भीतर इनका भाव और प्राइज के दाम में IOP से अधिक 101% चढ गया। यानी कि अगर इसके IOP में किसी ने 1 लाख का निवेश किया तो अब उन्हें बदले में 2.01 लाख रूपये मिलेंगें। बता दें कि IOP के लिए कंपनी ने शेयर का प्राइज 137 रुपय तक तय किया था। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में ये 276.65 रुपये पर बंद हुआ। यानी महज 15 कारोबारी दिन में इसके शेयर भाव में 139 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।