बीजेपी ही उत्तराखंड का विकास कर सकती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार-मदन कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि अटल जी के बनाए उत्तराखंड को सँवारने और विकसित करने का कार्य पीएम नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में भाजपा सरकार ने ही किया है और आगे भी भाजपा ही करेगी। देहरादून के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया कि जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी कांग्रेस को एक मर्तबा फिर देवभूमि की महान जनता चुनाव में नकारने वाली है। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर गरीब का घर और उस घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय देने की प्रतिबद्धता के साथ हम 2025 तक देश में उत्तराखंड का दशक लेकर आने वाले हैं। इस दौरान मदन कौशिक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अलग राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों पर कॉंग्रेस के संरक्षण में तत्कालीन सरकार के अत्याचारों को प्रदेश की जनता भूली नहीं है | इन तमाम नेताओं के मुंह से उत्तराखंडियत के दावे शोभा नहीं देते हैं | आज कोई भी कांग्रेस द्धारा किए जा रहे विकास के वादों पर भरोसा नहीं करता है क्यूंकि अनेकों बार साबित हुआ है कि कॉंग्रेस विकास नहीं, केवल और केवल घोटाले दे सकती है।