उत्तराखंड में कम मतदान ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद, पांच सीटों पर 55.89 फीसदी हुआ मतदान
2019 में राज्य की सभी पांच सीटों पर मतदान का प्रतिशत 61.88 रहा था। लेकिन इस बार पहले चरण में राज्य की पांचों सीटों पर हुई वोटिंग में मत प्रतिशत 55.89 फीसदी रहा है। यानी लगभग 6 फीसदी मतों की बड़ी गिरावट आई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस बार 55.89 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें
नैनीताल लोकसभा सीट 60.04
हरिद्वार 59.73
टिहरी गढ़वाल 52.08
गढ़वाल 49.93
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 45.72 मतदान हुआ है।
अब ये आंकड़ा कई कहानी बयां कर रहा है। जिसे लेकर लोग अपने-अपने तरीके से समझ और समझा रहे हैं। मगर इस गिरते मतदान प्रतिशत ने राजनीतिक दलों की नींदें जरूर उड़ा दी है। राज्य की जनता ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है, 4 जून को नतीजें आएंगे।