आतिफ असलम के घर आई नन्ही परी, तीसरी बार बने पिता, शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर खुशियां आई हैं। “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है…” कैप्शन के साथ सिंगर ने अपनी इस खुशी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया। आतिफ और उनकी पत्नी सारा भरवाना तीसरी बार माता-पिता बने हैं । दो बेटों के बाद इस बार उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची की पहली झलक दिखाते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी है। हालांकि तस्वीर में उन्होंने बेटी का चेहरा छिपा रखा है। आतिफ ने बेटी का नाम हलीमा आतिफ असलम रखा है।
इसके अलावा आतिफ ने कैप्शन में यह भी बताया कि उनकी बेटी और पत्नी दोनों ठीक हैं। बता दें कि आतिफ और सारा की शादी 10 साल पहले लाहौर में हुई थी।
आतिफ असलम की इंडियन फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सिंगर ने बॉलीवुड की कईं मशहूर फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। तेरा होने लगा हूं, तू जाने ना, दिल दियां गल्लां, अक्षय कुमार की रुस्तम का तेरे संग यारा, पहली दफा जैसे कईं गाने आतिफ के नाम से ही जाने जाते हैं।