दिल्ली नंद नगरी इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। मौजमस्ती के दौरान बेलगाम हुआ ऑटो सड़क पर पलट गया। हादसे में नाबालिक बुरी तरह जख्मी हो गया। दोस्तों ने ऑटो सीधा किया तो नाबालिक नितेश (17) की हालत खराब थी। इन लोगों ने पीड़ित नितेश को अस्पताल ले जाने की बजाय उसे कस्तूरबा नगर अंडरपास पर फेंक दिया। 11 मार्च को नाबालिक की पहचान हुई तो केस से पर्दा उठा।
सीसीटीवी फुटेज में ऑटो पलटने से लेकर घायल नितेश को फेंकने की पूरी वारदात कैद मिली। इस आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर नितेश के नाबालिक दोस्त समेत दो युवकों पवन व बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया।
मूजरूप से नितेश गुप्ता अलापुर, बदायूं का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ जे-ब्लॉक सुंदर नगरी में रहता था।