Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से आफत, 250 मार्गों पर यातायात बंद, 900 से अधिक जगह-जगह फंसे

उत्तराखंड में मौसम का सितम जारी है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों की बात करें तो मूसलाधार बारिश के चलते घर से लेकर खेत खलिहान सब पानी में बह गए हैं।
ये तस्वीरें चमोली के सीमांत क्षेत्र जुम्मा की हैं जहां लगातार हो रही बारिश के चलते ग्लेशियर टूट गया। और ग्लेशियर टूटन से बड़े बड़े हिमखंड पानी से साथ बहने लगे। इससे जुम्मा का एक मात्र पुल बह गया। पुल बहने के बाद लोगों की आवाजाही बंद हो गई जिसके बाद जेसीबी की मदद से लोगों को पार किया जा रहा है।
लगातार हो रही बारिश के चलते पुराने लैंडस्लाइड जोन तो बंद हो ही रहे हैं अब कई जगह पर नये-नये लैंडस्लाइड जोन भी बनते जा रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बदरीनाथ नेशनल हाईवे से सामने आई है। जहां पाताल गंगा के पास चट्टान टूटकर गिर गई। ऐसा लगा मानों पहाड़ों को चीरता हुआ पानी फूट पड़ा है। इस जगह पर 12 साल पहले भूस्खलन हुआ था लेकिन इस बीच हो रही बारिश के चलते यहां खतरा बढ़ गया है।
भारी बारिश का ये दौर अभी थमने वाला नहीं है। आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी जारी है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ है। जिसके बाद कई जिलों में सुरक्षा को देखते हुए बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *