जीत से गदगद किशोर उपाध्याय ने दयाशंकर को चाय बनाकर पिलाई,जानिए कौन है दयाशंकर
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए किशोर उपाध्याय आज चुनाव जीतने के बाद पहली बार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान किशोर उपाध्याय ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय की कैंटीन में पिछले लंबे समय से चाय का काम कर रहे दयाशंकर से मुलाकात की।दयाशंकर ने उन्हें जीत की बधाई दी दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई।बातों ही बातों में किशोर उपाध्याय ने दयाशंकर के लिए अपने हाथों से चाय बनाने की बात कही जिसके बाद किशोर उपाध्याय ने दयाशंकर के लिए चाय बनाई और फिर अपने हाथ से उन्हें पिलाई भी। इस सेवा के लिए दयाशंकर ने उनका धन्यवाद अदा किया। आपको बता दे कि दयाशंकर पिछले 28 सालों से बीजेपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। किशोर उपाध्याय कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लेकिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से निष्कासित किए जाने के बाद बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी ने उन्हें मौजूदा विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया जिसके बाद वह टिहरी विधानसभा से 951 सीटों से जीत भी दर्ज कर गए