होली के बाद होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, 20 को सीएम चेहरे की घोषणा संभव
देहरादून- उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा में गहमा गहमी जारी है। मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे तमाम नाम देहरादून से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग में लगे हुये हैं। बताया जा रहा है कि होलाष्टक लगे होने के कारण बीजेपी होली के बाद सीएम चेहरे को लेकर बैठकों का दौर शुरू करेगी। इसके लिये पार्टी हाईकमान ने भाजपा के सभी विधायकों को देहरादून में मौजूद रहने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक 19 या 20 मार्च को देहरादून बीजेपी मुख्यालय में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक की जाएगी। जिसमें केन्द्रीय ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। विधानमंडल दल की बैठक में नेता सदन के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की दौड़ में कई नाम चल रहे हैं। जिसमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, मदन कौशिक का नाम सबसे उपर है। गैर विधायकों में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नाम की चर्चा है। 23 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होना है ऐसे में इससे पहले भाजपा को सरकार का गठन कराना है।