2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम राजनितिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी है। एक के बाद बड़े चेहरे उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, हाल ही में पीएम मोदी ने राजधानी देहरादून से जनसभा को सम्बोधित किया था… वहीँ कांग्रेस से राहुल गाँधी भी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर होंगे। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को उत्तराखंड के काशीपुर में आएंगे, जहाँ वह एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी घोषणा भी कर सकते है। इससे पहले उन्होंने तीन चुनावी घोषणाएं की थी। आपको बता दे इस वर्ष अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में यह पांचवा दौरा होगा।
वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के दौरे की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आप को उत्तराखंड में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। काशीपुर में केजरीवाल की जनसभा में उन्होंने भारी भीड़ जुटने का दावा किया। साथ ही कहा कि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों को जोड़ने के लिए कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर आमजन को आप की नीतियों से अवगत करा रहे हैं।