सीएम धामी ने विकास रथ को दिखाई हरी झंडी, अब सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी लोगों तक
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, और इसी को लेकर सियासी अटकलें तेज होती जा रहीं है। वहीँ, प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड़ में दिख रही है… चुनाव को लेकर बीजेपी की आज कई अहम बैठकें होने जा रही हैं… इसी बीच प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए देहरादून में विकास रथ को हरी झंडी दी है। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जनता को जानकारी हो और वो उसका कैसे लाभ ले सकते हैं, इसके लिए आज से रथ लोगों के बीच एलईडी वैन के रूप में जाएंगे।