सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कर्नाटक का हिजाब विवाद
नई दिल्ली- कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद पर पूरे देश में चर्चा और बहस चल रही है। राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। मामला कर्नाटक हाईकोर्ट की डबल बेंच में चल रहा है लेकिन इससे पहले ही इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया। वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज चीफ जस्टिस की बेंच के सामने इस मामले को मेंशन किया है। कपिल सिब्बल ने कोर्ट से इस मामले में सुनवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामला पूरे देश में पहुंच चुका है और इस पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए। जिस तरह सबरीमाला मंदिर मसले में पर 9 जजों की पीठ ने सुनवाई की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कपिल सिब्बल की अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा है कि अभी मामला हाईकोर्ट में है उससे पहले इसे नहीं सुना जा सकता।