भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे विजय संकल्प यात्रा का आगाज, हरिद्वार से भरी जाएगी चुनावी हुंकार
आगामी चुनावों की तैयारियों में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में भाजपा के कई नेता बार-बार उत्तराखंड का दौरा कर चुकें हैं। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कहा था कि 18 दिसंबर से 05 जनवरी 2022 तक पूरे प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा निकाली जायेगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। जेपी नड्डा आज हरिद्वार से गढ़वाल मंडल के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगें। जबकि भाजपा के एक और दिगज नेता केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी 19 दिसंबर को बागेश्वर से कुमाऊ मंडल की यात्रा निकलेंगें।
आपको बता दें कि विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार से हरकी पौड़ी तक निकली जा रही है। यात्रा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुरू की जायेगी। राष्ट्रीय अध्य्क्ष नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगें साथ ही हरिद्वार में रोड शो में भी भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेता समय-समय पर अपनी भागीदारी देंगें। यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार अपने पाँच सालों के कार्यकाल का ब्यौरा और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी जनता के सामने रखेगें।