Saturday, April 20, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी आज करेंगें गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, पढ़िए गंगा एक्सप्रेस-वे की विशेषताएं

उत्तरप्रदेश– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर पहुँच चुके हैं। जहाँ वह गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे  करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का है। यह एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। आपको बता दे कि  पश्चिमी व पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तरप्रदेश  का  सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे है, जो देश के ‘विकास का कॉरिडोर’  होगा। यह गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर जुदापुर दांडू गाँव के पास तक जायेगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। वहीँ पीएम मोदी द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू किया जायेगा जिसके बाद पीएम मोदी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे ।

गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रमुख विशेषताएं:

  • गंगा एक्सप्रेस वे से रोहिलखंड और विंध्य क्षेत्र के कम विकसित क्षेत्रों में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
  • गंगा एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजधानी के साथ उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों और कृषि उत्पादन केंद्रों को जोड़ने के लिए एक औद्योगिक गलियारे के रूप में कार्य करेगा।
  • अध्यापन, प्रशिक्षण एवं चिकित्सा संस्थानों की स्थापना के अवसर प्राप्त होंगे।
  • गंगा एक्सप्रेसवे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, गोदामों, कृषि बाजारों और दूध आधारित उद्योगों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • गंगा एक्सप्रेस-वे में सात रेलवे ओवरब्रिज, 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 375 अंडरपास, नौ जनसुविधा परिसर, दो टोल प्लाजा और 15 रैंप टोल प्लाजा बनाए जाएंगे.
  • गंगा एक्सप्रेस-वे पर 17 जगहों पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी।
  • शाहजहांपुर में 5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनेगी।
  • गंगा एक्सप्रेस-वे पर करीब 18,55,000 पेड़ लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *