Tourist Destination SAHASTRADHARA में “जय भीम जय भारत” का नया मिशन
जय भीम जय भारत राष्ट्रीय समिति ने शुरू किया नया अभियान
कोरोना वॉरियर के सम्मान के बाद नदियों को बचाने की मुहिम शुरू
सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पर संस्था के वोलेंटियर ने की साफ़ सफाई
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गुप्ता की अगुवाई में हुयी शुरुआत
अभियान में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भी की भागीदारी
जनहित और सामजिक मुद्दों पर हमेशा अपनी जिम्मेदारी आगे बढ़ कर निभा रही देश की प्रतिष्ठित संस्था जय भीम जय भारत समिति एक बार फिर सड़को पर उत्तरी है ….
कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के साथ मेडिकल किट और राहत सामग्री बांटने के बाद अब जय भीम जय भारत के वोलियंटियर्स ने आज देहरादून के मशहूर टूरिस्ट डेस्टीनबशन सहस्त्रधारा में नदियों के किनारे सफाई अभियान चलाया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस के अधिकारीयों ने भी अपनी भागीदारी निभाई ….
जय भीम जय भारत राष्ट्रिय समिति के नेशनल प्रेजिडेंट और जय भीम टीवी के प्रबंध सम्पादक नितिन गुप्ता की अगुवाई में इस सामजिक अभियान को सुबह से ही शुरू कर दिया गया था जो दोपहर तक चला …..
खूबसूरत वादियों के बीच नदियों के किनारे कचरा और प्लास्टिक के बिखरे होने से प्रदुषण भी फैलता है और पर्यटन स्थल की ख़ूबसूरती पर भी सवाल खड़ा होता है लिहाज़ा इस जागरूकता अभियान को एक नयी पहल मानी जा रही है …..