देहरादून में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है ….. देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में बीते कुछ दिनों से पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह को ट्रेस कर रही थी जिसके बाद पुलिस ने रेड करके मौके से तीन सटोरियों को पकड़ा है जिसने पास से पचीस लाख से ज्यादा नगदी और टीवी , बहीखाता और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
डीआईजी ने कहा है कि जिस तरह से बड़ी रकम इन गिरोह के पास से बरामद हुयी है उसके बाद किसी बड़े गिरोह के नेटवर्क से इस मामले में जुड़े होने की आशंका है …
वहीँ एक और बड़े मामले का भी देहरादून पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें पटेल नगर पुलिस ने 50 कीमत की मार्फीन के साथ दो लड़कों को अंतर्राज्यीय बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की आजकल देहरादून में ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नशे के दलदल में फंसे युवाओं और ड्रग माफियाओं और पैडलर्स पर सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है
इसी कड़ी में मुरादाबाद के दो शातिर लड़कों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी खेप बरामद की है जो लोकल दून ही किसी पैडलर को सप्लाई होनी थी। इस केस में डीआईजी ने सीओ सदर अनुज कुमार और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के साथ पूरी टीम की सक्रियता को सराहा है।
वहीँ जय भारत टीवी के ज़रिये देहरादून के दो के सीओ सिटी शेखर सुयाल और सीओ सदर अनुज कुमार ने युवाओं को नशे के दलदल से बचने की अपील की है और डिप्रेशन , बेरोज़गारी और पढ़ाई में तनाव से जूझ रहे बच्चों को प्रेरणा देने के लिए अभिभावकों से भी ख़ास ध्यान देने की गुज़ारिश की है