कर्नाटक में छात्र-छात्राओं के धार्मिक पोशाक पहनने पर अंतरिम रोक, 14 फरवरी को होगी हिजाब मामले पर अगली सुनवाई
कर्नाटक के हिजाब विवाद पर अब कोर्ट 14 फरवरी को अगली सुनवाई करेगी। कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस मामले में सुनवाई चल रही है तब तक छात्र-छात्राओं के धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक रहेगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि ये मामला व्यक्तिगत कानून के कुछ पहलुओं के मद्देनजर मौलिक महत्व के कुछ संवैधानिक प्रश्नों को जन्म देते है।
उडुपी जिले के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियों के एक समूह ने कक्षाओं में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। राज्य के एक सरकारी स्कूल में मुस्लिम लड़कियों को हाल ही में हेडस्कार्फ पहनने के चलते कक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। छात्राओं का कहना है कि कपड़ों के चलते उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।