Monday, December 9, 2024
भारतीय सेनाराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

भारतीय सेना में युवाओं के लिए सुनहरा मौका जल्द, सरकार करेगी अग्निपथ स्कीम का ऐलान

सेना में भर्ती का नया और अहम अवसर जल्द खुलने वाला है। जिसे अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना नाम दिया जाएगा। सरकार अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना को अंतिम रूप देने के आखिरी चरण में है। इसके तहत सैनिकों को तीन साल के समय के लिए सूचीबद्ध लिया जाएगा। इस तीन साल के समय के दौरान सैनिकों को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा। जिसके बाद रक्षा बालों (डिफेन्स बलों) के पास कुछ को सेना में रखने का विकल्प होगा। इसके तहत सैनिकों के पास तीनों सेनाओं यानि जल, थल, वायु, सेना और नौसेना में प्रवेश होने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि इस योजना के तहत सैनिकों को तीन साल के छोटे से समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा और प्रशिक्षित किया जाएगा। यह मुद्दा तब शुरू हुआ था जब दो साल पहले सशस्त्र बलों ने (tour of duty scheme) पर चर्चा की थी। जिसमे तीन साल के भीतर युवाओं में अपनी प्रतिबद्धिता देखने का मौका होगा, और विभिन्न क्षेत्रों के लिए तैनात किया जाएगा। जिनमे से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सेना में बनाए रखा जाएगा। बाकि अग्निवीरों को नौकरी छोड़ने का विकल्प मिलेगा। ऐसे में उन छात्रों को भी मौका मिलेगा जो इस क्षेत्र में अपना करियर नहीं बनाना चाहते। या जो केवल कुछ समय के लिए वर्दी पहनकर अपना शौक पूरा करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *