भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवी टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैच सीरीज के लिए बेहद अहम है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त बनाये हुए है। वही अगर आखिरी मुकाबला भारत हारता है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो सकती है। जबकि, आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ होने से टीम इंडिया 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीत सकती है। टीम इंडिया इसी की उम्मीद से मैदान में उतर रही है कि बारिश के बाद खेल होने पर मैच जीते या ड्रॉ हो जाए । वहीं एजबेस्टन में मैच के चौथे दिन बारिश ने मैच में खलल नहीं डाला था और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इसका फायदा मिला। अब आखिरी दिन भारत चाहेगा कि बारिश हो और बल्लेबाजों को परेशानी हो।
वहीं बारिश होने के आसार कम है। अधिक बारिश का अनुमान मौसम रिपोर्ट में नहीं लगाया है, यानी इंग्लैंड को मौसम के लिहाज से तो फायदा पहुंच सकता है। इस मैच में फिलहाल इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है। बता दें कि इंग्लैंड को जितने के लिए सात विकेट में 119 रन की जरूरत है। वहीं एजबेस्टन के मैदान पर बारिश की संभावना बेहद कम है। बाकी के चार दिनों की तुलना में आज तापमान ज्यादा रहेगा और बारिश की संभावना 12 फीसदी है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि, इंग्लैंड में मौसम तेजी से बदलता है और कभी भी बारिश हो सकती है, क्योंकि बादल आसमान में छाए रहेंगे।