Friday, September 20, 2024
मनोरंजन

सोनू सूद के छह ऑफिसों में आयकर टीम का सर्वे,  केजरीवाल ने दिया सोनू सूद का साथ

जब से कोरोना काल शुरू हुआ है, तब से सोनू सूद मदद का मसीहा बनकर हर किसी की जुबां पर हर वक्त छाए रहते है…आज भी लोगों की मदद के लिए वो आगे रहते है और उनके घरों पर मदद की आस में कई लोग पहुंचे रहते है…. सोनू सूद कोरोना काल में ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड मुहैया कराने तक की तमाम मदद करते रहे हैं…लेकिन इसी बीच इनकम टैक्स विभाग ने सोनू सूद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है…अब उनकी प्रॉपर्टीज को लेकर मुंबई आयकर विभाग सर्वे कर रहा है…खबर है कि उनकी कंपनियों को लेकर आयकर विभाग ने करीब 6 जगहों पर सर्वे किया है….खबर ये है कि सोनू सूद पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है…आरोप है कि उन्होंने एक डील में टैक्स चोरी की है, जिसमें लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी भी शामिल है… इस कंपनी में भी आयकर विभाग सर्वे कर रहा है….सोनू सूद पर इनकम टैक्स के सर्वे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है….

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे.. अगस्त में ही एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद को अपनी सरकार की तरफ से स्कूल के बच्चों के लिए चलाए जा रहे मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड अंबेसडर बनाया था.. इसके बाद से ही कयास थे कि वह राजनीति में आ सकते हैं….जिसके बाद सोनू सूद ने लोगों के उस कयास को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं… केजरीवाल से उनकी मुलाकात के कुछ दिन बाद ही सोनू सूद पर आयकर सर्वे शुरू हो गया…उधर अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स के सर्वे के बीच सोनू सूद का साथ देने की बात कही…केजरीवाल ने सूद के समर्थन में उतरते हुए ट्वीट में कहा, ‘सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था…दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक सोनू सूद पर हो रहे आयकर सर्वे का उनकी केजरीवाल से हुई मुलाकात से कोई संबंध नहीं है… यह एक टिप के आधार पर सिर्फ एक सर्च है ना कि कोई रेड…जिसके बाद आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता अतिशी ने कहा है कि केंद्र सरकार एक रेड को सर्वे का नाम दे रही है और यह साफ संदेश भी दे रही है कि किसी भी व्यक्ति को नागरिकों के भले का काम नहीं करने दिए जाएगा…कोरोना काल में सोनू सूद ने तमाम लोगों की खूब मदद की थी…अब ये सर्वे है या रेड ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *