पुनर्जीवित होगी सरस्वती नदी, हरियाणा और हिमाचल के बीच होगा एमओयू
हरियाणा – सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच शुक्रवार को समझौता होगा। इस एमओयू पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते के मुताबिक नदी में पूरे साल जल प्रवाह की आपूर्ति के लिए एक बांध का निर्माण शामिल है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समझौते पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हस्ताक्षर करेंगे। यह एमओयू हरियाणा के यमुनानगर जिले के आदि बद्री में किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित है आदि बद्री को ही सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। नदी को पुनर्जीवित करने की योजना के बारे में बात करते हुए खट्टर ने कहा कि नदी के शुरुआती बिंदु पर आदि बद्री में एक बांध का निर्माण किया जाएगा ताकि नदी में वर्ष भर पानी का प्रवाह बना रहे। हरियाणा ने सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के लिए 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रावधान किया है।