नई दिल्ली – देश में कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं। ये कोविड की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा है। रिकवरी की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 2.23 लाख लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकडो के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। पाजिटिविटी रेट की बात करें तो देश का पाजिटिविटी रेट 16 फीसदी पहुंच गया है। दैनिक संक्रमण दर 16.41 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण 16.06 फीसदी पहुंच गया है।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 13,785 नए मामले सामने आये हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.86 फीसदी पहुंच गया है। 16,580 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज हैं। वहीं बीते 24 घंटो में कोरोना से 35 लोगों ने जान गवा दी है।
महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना में मामूली गिरावट देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में 6,032 नए मामले सामने आये हैं और पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी हो गया है। जबकि 12 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 2,64,708 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 47,700 टेस्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 12.89 फीसदी था। मुंबई में कोरोना के कारण अब तक कुल 16,488 लोगों की मौत हो चुकी है। ओमिक्रोन की बात करें तो पूरे देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है।