आइएचआइपी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जल्द नियंत्रित करने में मिलेगी मदद- सीएम तीरथ
-आकांक्षा थापा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म के लॉचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को आइएचआइपी को लॉच किया। बता दें की आइएचआइपी पोर्टल के अंतर्गत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आनलाइन रिपोर्टिंग होगी। किसी राज्य के किसी भी क्षेत्र में फैल रही बीमारियों के बारे में इस सिस्टम के माध्यम पता चलेगा, जिससे उसको जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के संकल्प की दिशा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आइएचआइपी को विकसित करने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं, इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी पूरा सहयोग मिला। आने वाले समय में इसके तहत अन्य बीमारियों को शामिल किया जाएगा, ताकि उनकी भी सतत निगरानी हो सके। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से भी आइएचआइपी में पूरा सहयोग मिल रहा है।