Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

अल्मोड़ा में पत्नी से 3 महीने तक हैवानियत कारता रहा पति, अब जाना पड़ा जेल

रामनगर में एक पति पत्नी के साथ हैवानियत करता रहा। महिला पिछले 3 माह से चुपचाच सहती रही और उसे अधमरा तक कर दिया गया। महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर तक रेफर करना पड़ गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। महिला के मां-बाप के घर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ।
ग्राम काली मौलेखाला सल्ट निवासी शंकरदत्त मठपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसने 2007 में बेटी संतोषी की विवाह शांतिकुंज गली नंबर 2, इंद्रा कॉलोनी रामनगर पूरन चंद्र ध्यानी पुत्र स्व. माधवानंद ध्यानी से किया था। शादी के बाद 2 बेटे हुए। एक बेटे की 2016 में मौत हो गई और दूसरा बेटा निखिल ध्यानी अपने नाना के साथ गांव में रहता है। बताया कि वह 22 मई को निजी कार्य से रामनगर बाजार आए थे। रामनगर आने पर वह बेटी के मकान पर पहुंचे तो देखा मकान पर बाहर से कुंडी लगी हुई है। दरवाजा खोलकर देखा तरे बेटी बेसुध पड़ी थी। उसका मुंह सूजा हुआ था और सिर से बदबू आ रही थी। बाल हटाकर देखा तो सिर कई जगह से फटा हुआ और घाव सड़ रहा था।महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद हल्द्धानी के सुशील तिवारी अस्पताल में भेज दिया गया। अस्पताल में महिला ने बताया कि उसका पति 3 महीने से जान से मारने की नीयत से सिर पर धारदार हथियार व डंडे से वार करता था। रोजाना पीटकर दरवाजे की कुंडी लगाकर चला जाता और शाम को आता। पिछले 3 माह से वह रोजाना इसी तरह उसके साथ हैवानियत करता था।
इलाज के लिए इधर-उधर भटकना। पड़ रहा पीड़िता को पिता शंकर दत्त मठपाल ने बताया कि बेटी को रामनगर से हल्द्धानी सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। एक दिन इलाज के बाद बेस अस्पताल में भेज दिया। वहां से फिर सुशील तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। सिटी स्कैन सहित अन्य टेस्ट करा दिए हैं, अब हालात पहले से बेहतर है। अब डॉक्टर ने घर ले जरने को कह दिया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में वह मारपीट करता था। आरोप लगाया कि 2016 में उसी ने अपने 3 वर्षीय बेटे को पटककर मार दिया था। बेटे का कसूर इतना था कि उसने आंगन में शैच कर दिया था। यह देखकर वह दूसरे नवासे निखिल को लेकर पहाड़ चले गए। आरोपी को पकड़ेर पुलिस ने भेजा जेल कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि महिला के साथ हैवानियत करने पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी पूरन चंद्र ध्यानी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *