Thursday, November 7, 2024
उत्तराखंडचमोली

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला, सोशल मीडिया के जरिये जताया विरोध

-आकांक्षा थापा

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे ग्रामीणों पर भराड़ीसैंण के समीप दिवालीखाल में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसका गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक विरोध हो रहा है। इस मामले में मंगलवार को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ उक्रांद, आप, सपा, वामपंथी दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार का पुतला फूंककर पुलिस के कृत्य की निंदा की।
दिवालीखाल में सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे घाट के लोगों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि वे खुद सांकेतिक विरोध को पहुंच रहे हैं, उन्होंने कहा- “यदि सरकार की लाठी इतनी ही बेचैन है तो पहले मेरा सिर फोड़ा जाए”…

सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए हरीश रावत ने लिखा – “सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या यह उत्तराखंड राज्य इसलिए बनाया गया है कि सड़क की मांग करने पर भी लाठी चार्ज होगा, वह भी उस सड़क के लिए जिसकी घोषणा दो दो मुख्यमंत्री कर चुके हैं सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर दो दो मुख्यमंत्रियों के घोषणाओं पर सम्मान करने की मांग को लेकर वे भराड़ीसैंण पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे, तो उनपर लाठी चार्ज होगा, इस दौरान उन्होंने लिखा कि मैं आज अपने को बहुत आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं उनकी लड़ाई राजनीतिक नहीं है लाठी हम पर चलाइए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *