पीएम मोदी से पहले, हरीश रावत पहुँचे केदारनाथ धाम
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज मंगलवार को केदारनाथ जाकर बाबा केदार के दर्शन कर लिए है। उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की एवं बाबा केदार जी का आशीर्वाद लिया। वहीँ पीएम मोदी ने भी आगामी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन की बात कहीं है और इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी कर सकते है। जबकि हरीश रावत ने भी अपने कार्यकाल में शुरू करवाए गए पुनर्निर्माण कार्यों का जिक्र कई बार किया है और 2013 केदारनाथ में आई आपदा के तुरंत बाद अपने कार्यकाल में शुरू कराए गए पुनर्निर्माण कार्यों का जिक्र भी कर चुके हैं। ऐसे में हरीश रावत ने पीएम मोदी से पहले दर्शन कर राजनीतिक चर्चाओं में आ गए हैं।
आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से केदारनाथ जाने की जानकारी दी। वहीं मौके पर उनके साथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल चौहान जी, श्री सन्नी साहनी जी उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह जी, विधायक मनोज रावत जी भी मौजूद थें।