हरीश रावत के बयान से मची हलचल, हरदा ने एक तीर से दागे कई निशाने
जब से हरीश रावत ने एक दलित को सीएम बनाने की बात कही है तब से कांग्रेसी नेताओं की जुबान पर प्रीतम सिंह का नाम चढ़ने लगा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम चेहरे के सवाल पर जिस तरह हरीश रावत के बाद एक नाम प्रीतम सिंह का भी बताया है उससे लगने लगा है कि सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस प्रीतम सिंह के चेहरे पर भी मुहर लगा सकती है।
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद से ही प्रीतम सिंह पार्टी में हाशिये पर चल रहे हैं। हालांकि उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली मगर हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति की कमान मिलने से प्रीतम गुट खुश नहीं है। इधर हरीश रावत गुट के लोग भी इस बात को जोर शोर से उठा रहे थे कि कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती है तो सीएम हरीश रावत ही होंगे। अब जब हरीश रावत ने किसी दलित चेहरे को सीएम बनाने की बात कही है उससे कई समीकरण बदलने लगे हैं। ऐसे में कयास इस बात के भी लगाये जा रहे हैं कि सत्ता में वापसी हुई तो प्रीतम भी मजबूत दावेदार होंगे।