Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

हरीश रावत ने फिर फोन घुमाया, हरक बोले भाई सहाब आपका काम हो जाएगा

हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को फिर फोन किया है, दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है, एक दिन पहले हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री को फोन कर आपदा में सांप-नेवले के एक होने का उदाहरण दिया और कहा हम दोनों भाई-भाई हैं। अभी इस फोन कॉल को 24 घंटे ही गुजरे थे कि हरीश रावत ने फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को फोन घुमा दिया। दोनों के बीच बातचीत हुई। दरअसल सहस्त्रधारा में यूपीसीएल और पिटकुल में अवर अभियंता के 102 पदों का रिजल्ट जारी न होने के विरोध में युवा कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हरीश रावत इन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे और धरना स्थल से ही उन्होंने फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को फोन लगाया जोकि की उर्जा विभाग भी संभालते हैं। फोन पर हरक सिंह रावत बड़ी अदब से हरीश रावत को सुनते रहे। हरीश रावत ने इस मसले को जल्द कैबिनेट में लाने के आदेश दिये जिस पर हरक बोले और कहा भाई सहाब हो जाएगा आपका काम- सुनिये हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच दूसरे फोन कॉल में क्या-क्या बात हुई।

तो क्या वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की दोस्ती पक्की हो गई है। क्या दोनों अपने सारे गिले शिकवे मिटाते हुये मिलकर जनहित के काम करना चाहते हैं। जिस तरह से अब दोनों नेता आपस में बतियाने लगे हैं उसे देखकर तो यही लगता है। और इससे हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने के कयास और प्रबल भी हो जाते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *