हनुमान जयंती पर रो पड़े हनुमान, कानपुर से आया चौंकाने वाला वीडियो
उत्तराखंड के प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर में मां धारी देवी के आंसू बहने का एक वीडियो पिछले दिनों खासा वायरल हुआ था। अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें इस बार हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से झरझर आंसू बह रहे हैं। हनुमान जयंती के मौके पर आया ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कानपुर के कोयला नगर स्थित हनुमान मंदिर का है। जहां अचानक हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से आंसू बहने लगे जिसे देखकर भक्त हैरान रह गये। और देखते ही देखते हनुमान जी के रोने की खबर आग की तरह फैल गई। इसके बाद इस हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। खबर पाकर इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से बहते आंसुओं को सबसे पहले स्थानीय चौकी के एक दरोगा ने देखा था। जिसके बाद पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये लेकिन बाद में आये पुलिस अधिकारियों को मूर्ति की आंखों में आंसू नहीं दिखाई दिये। लेकिन शुरूआत में जो वीडियो लिया गया है उसमें आंखों से आंसू बहते साफ-साफ देखे जा सकते हैं। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि हनुमान जी की आंखों से बहता लिक्विड आखिर है क्या? मगर जिसने भी इस खबर को सुना वो मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के धारी देवी मंदिर से भी आई थी। इस मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें मां धारी देवी की मूर्ति की आंखों से आंसू बहते दिखाई दे रहे थे।