Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

हल्द्वानी कर्फ्यू में दी गई ढील, शहर के बाकी क्षेत्रों से हटाया गया कर्फ्यू

हल्द्वानी में हिंसा के बाद अभी भी शहर में तनाव बरकरार है। लेकिन आज प्रशासन ने हल्द्वानी में कर्फ्यू में कुछ ढील दे दी है। हिंसा के बाद संपूर्ण हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था उसे अब सीमित कर दिया है। अब केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में ही कर्फ्यू रहेगा। जिसके तहत आर्मी कैंट, वर्कशॉप लाईन, तिकोनिया, तीनपानी, गौलापार बाईपास की परिधि को शामिल किया गया है। जबकि नैनीताल बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग आवश्यक कार्यों के लिये ही घर से निकलें। केवल अस्पताल, मेडिकल शॉप खुली रहेंगी।
इंटरनेट सेवा अभी फिलहाल बंद है, जिला प्रशासन इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर भी जल्द फैसला ले सकता है।
इधर हल्द्वानी हिंसा के मामले में 18 नामजद मुकदमें दर्ज किये गये हैं। जबकि 5000 अज्ञातों के खिलाफ भी मुकदमे किये गये हैं। हिंसा से 6 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। आरोपियों, दंगाइयों के खिलाफ एनएसए, यूएपीए के तहत कार्यवाई होगी। और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिये दंगाइयों से ही वसूली की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *