कमर्शियल वाहनों को सरकार देगी राहत, तीन माह के टैक्स में मिल सकती है छूट
उत्तराखण्ड की धामी सरकार कोविड-19 महामारी और लाॅक डाउन के चलते भारी घाटे में चल रहे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को एक और बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने यात्री वाहनों को हुये नुकसान की भरपाई के लिये तीन माह के टेक्स में छूट देने की तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग ने प्रस्ताव कर वित्त महकमे को भेज दिया है आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। जिसके बाद राज्य के करीब डेढ़ लाख कमर्शियल वाहनों को बड़ी राहत मिल जाएगी। आपको बता दें कि कोरोना के चलते इस साल अप्रैल माह से कफ्र्यू लागू हो गया था। जिसके चलते यात्री वाहनों के पहिए पूरी तरह से थम गये। एक ओर वाहन खड़े रहे जिससे वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। दूसरे ओर उन पर तीन महीने का टैक्स देने का दबाव भी था। इधर वाहन चालकों का कहना है नुकसान ज्यादा हुआ है लिहाजा तीन के बजाय छह माह के टैक्स में छूट मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले साल भी लाॅकडाउन के चलते करोबार ठप रहा था और सरकार ने यात्री वाहनों को तीन माह के टैक्स की छूट दी थी। इसी तरह इस बार भी सरकार सार्वजनिक वाहनों को फिर से तीन माह की छूट देने जा रही है। इतना ही नहीं सरकार वाहन चालाकों और परिचालकों को छह माह तक 2 हजार रूपये की सहायता देने का भी फैसला ले चुकी है।