Good News – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के स्वास्थ्य मे तेजी से हो रहा सुधार
राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत 18 दिसंबर को पूरे परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वो आवास में ही आईसोलेशन में थे, लेकिन 27 दिसंबर को बुखार आने पर पत्नी व बड़ी बेटी समेत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हे 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।
अब खबर उत्तराखंड सदन से आ रही है जहा के चिकित्सक डा. प्रसून श्योराण और सीएम के फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सीएम व परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सीएम को हल्की खांसी के अलावा अब अन्य कोई लक्षण नहीं है। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। इससे पहले, उन्हें रविवार देर शाम को तबियत खराब होने पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए सीएम त्रिवेंद्र के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है , सीएम के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है। सीएम को वीआईपी वार्ड में भर्ती कर रेमडीसिविर थैरेपी शुरू कर दी है।