देहरादून मे अब एक बार फ़िर नये साल के लिये नियम बदल गये है अब प्रशासन ने आदेश दिया है कि जिन होटलों में पर्यटकों और अतिथियों ने नये साल 2021 के लिये पहले से कक्ष आरक्षित कराये गए हैं,
केवल ऐसे पर्यटक नववर्ष कार्यक्रम कोविड-19 की एस.ओ.पी के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सादे समारोह यानी बगैर डी.जे.और ग्रुप के ही मना सकेंगे। संक्रमण की रोकथाम के लिये समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों के उल्लंधन की स्थिति में सम्बन्धित होटल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जाएगी।
जिला मजिस्टेªट नितिका खण्डेलवाल ने बताया है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये जनपद के होटलों एवं बार रेस्टोरेंटों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सामुहिक पार्टी आयोजन को जन सुरक्षाहित में प्रतिबन्धित किया गया है।