Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

बदरीनाथ से ही मैली हो रही गंगा, खुलेआम अलकनंदा में गिर रहा है सीवर का पानी

बदरीनाथ धाम में सीवरेज एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यहां सीवर का पानी सीधे अलकनंदा नदी में जा रहा है। जिससे अलकनंदा दूषित हो रही है और श्रद्धालु भी आहत हैं। बदरीनाथ धाम में जगह-जगह सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहित प्रियंक कर्नाटक ने साझा किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सीवर का पानी सीधे अलकनंदा में समा रहा है।
बदरीनाथ धाम में इन दिनों यात्रा जोरों पर है। हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। मगर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सड़कों पर बह रहे सीवर के पानी और बदबू से दो चार होना पड़ रहा है। साथ ही ये तस्वीरें गंगा सफाई के नाम पर चल रही भारी भरकम योजनाओं पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *