दिल्ली में हुए युवक के अपहरण मामले का खुलासा, तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
दिल्ली में 19 वर्षीय युवक के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने फर्जी तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को उसके खिलाफ मिली शिकायत के बहाने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लोहिया पुल पर ले जाकर उसका अपहरण कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवक के परिजनों से फोन पर दो लाख की फिरौती की मांग की। युवक की मौसी ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बरामद किया है। वहीं तीनों आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लोनी निवासी साजिद उर्फ फिरोज (27), दिल्ली निवासी वकील उर्फ वसीम (27) और तैयब्बार अली (49) के रूप में हुई है। फिल्हाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है