Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडउधम सिंह नगरनैनीताल

उत्तराखंड में पहली समलैंगिक शादी, नैनीताल हाईकोर्ट ने दी शादी की अनुमति

उत्तराखंड में पहला समलैंगिक विवाह होने जा रहा है, आपको बता दें कि उत्तराखड हाईकोर्ट ने दो समलैंगिक युवकों को कोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था के बीच विवाह करने की पहली बार अनुमति दी है…उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की संयुक्त खंडपीठ ने ऊधमसिंह नगर जिले के दो समलैंगिक युवकों को विवाह करने के लिए पुलिस को सुरक्षा देने के आदेश भी जारी किए हैं… कोर्ट ने रुद्रपुर के थाना प्रभारी को दोनों समलैंगिक युवकों को पुलिस सुरक्षा देने और मामले से जुड़े विपक्षियों को नोटिस जारी कर न्यायालय में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है…बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर के दो युवक लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और अपने अटूट प्रेम को विवाह बंधन में बांधना चाहते थे….इसके लिए दोनों युवकों ने शादी का फैसला किया, लेकिन घरवालों से सहमति न मिलने और विरोध की संभावना को देखते हुए दोनों युवकों ने उच्च न्यायालय की शरण ली और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई थी…जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला लिया है। वहीं, उत्तराखंड में पहली बार दो युवकों का समलैंगिक विवाह होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *