पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार लोगों की मौत, पूरा इलका सील, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में आज तड़के सुबह अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। इस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना सुबह साढ़े चार बजे हुये। ये फायरिंग किसने की इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि ये कोई आतंकि हमला है या कुछ और। सेना ने इस पूरे इलाके को क्वाडनऑफ कर लिया और हमलावर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर सादे कपड़ों में था और उसके हाथ में मशीन गन थी, उसने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। इलाके में क्विक रिएक्शन टीम सक्रिय हो गई हैं। पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग मैस के आस-पास हुई है। सेना की एक पूरी युनिट इस इलाके में सर्च अभियान चला रही है। मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग पर बठिंडा एसएसपी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग आतंकी घटना नहीं है। ये आपसी फायरिंग का ही मामला हो सकता है।