फिल्म ‘विक्रम’ ने 2 दिन में की 100 करोड़ की कमाई
देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘विक्रम’ ने अपने पहले दो दिन में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म विक्रम चार वर्षों में कमल हासन की पहली रिलीज फिल्म है। जानकारी के मुताबिक फिल्म विक्रम ने सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से 200 करोड़ रुपये का एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही कर लिया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को फिल्म विक्रम से अच्छी-खासी टक्कर मिल रही है, दोनों ही फिल्म एक साथ रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर फिल्म में कमल हासन ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने देशभर में 34 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे दिन भी फिल्म ने धुंआधार कमाई के साथ सभी भाषाओं में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।