राज प्लाजा में भयंकर आग, स्विगी का कॉर्पोरेट ऑफिस जलकर खाक
देहरादून के राज प्लाजा में आज सुबह भीषण आग लग गई। ये आग राज प्लाजा के सेकेंड फ्लोर मौजूद स्विगी के कॉर्पोरेट ऑफिस में लगी। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और स्वीक का दफ्तर आग की भीषण लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक स्विगी का कॉर्पोरेट ऑफिस जलकर राख हो गया। आग दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में लेती इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की राज प्लाजा की दूसरी दुकानें इस आगजनी से बच गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग संभवतया शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी। बीते दिन होली की छुट्टी के चलते स्विगी के ऑफिस में स्टाफ नहीं था। और आज सुबह अचानक आग भड़क गई।