चारधाम यात्रा पर बेधड़क चले आइये इलेक्ट्रिक वाहन से, उत्तराखंड में होगा देश का पहला इलेक्ट्रिक तीर्थ कॉरिडोर
उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में इस बार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जी हां लगभग 900 किलोमीटर लंबे चारधाम यात्रा मार्ग में देश का पहला इलेक्ट्रिक तीर्थ कॉरिडोर बन रहा है। यानी प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हर 30 किमी पर चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य के सभी गेस्ट हाउस में भी चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मिलेगी। इलेक्ट्रिक तीर्थ कॉरिडोर का सर्वे पूरा कर लिया गया है। साथ ही ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। आपको बता दें कि धीरे-धीरे लोग अब पेट्रोल-डीजल से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में निजी वाहन खरीदने वाले लोगों की पहली प्राथमिकता भी इलेक्ट्रिक वाहन बन गया है। लेकिन अब तक लोग मैदानी इलाकों और शहरों में ही इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग कर रहे हैं, पहाड़ों या लंबी दूरी में चार्जिंग की व्यवस्था बड़ी समस्या है। ऐसे में चारधाम जैसी लंबी और पर्वतीय यात्रा पर जाना इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है। मगर अब चारधाम यात्रा में चार्जिंग की समस्या से निजात मिलने जा रही है। उत्तराखंड में पहली बार चारधाम यात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट किया जा रहा है और इसके पीछे का सीधा मकसद पर्यावरण संरक्षण का है।