योगी की शपथ से पहले यूपी में एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर
आदित्यनाथ योगी के शपथ लेने से पहले लखनउ में गरजी यूपी पुलिस की बंदूक, एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, जी हां यूपी पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शपथ से चंद घंटे पहले एक कुख्यात बदमाश को ढेर कर जबर्दस्त शलामी दी है। लखनउ में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश राहुल सिंह को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ हसनगंज इलाके में सुबह करीब 4 बजे हुई। इनामी बदमाश राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में भी वांटेड था। 8 दिसंबर 2021 की सुबह निखिल, कर्मचारी श्रवण कुमार और दो महिला कर्मचारी दुकान में मौजूद थे। तभी असलहों से लैस बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया और सभी जेवर लूट लिये। इस बीच राहुल सिंह ने कर्मचारी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। आज सुबह लखनउ पुलिस ने उसे घेरा तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फाइरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में राहुल सिंह को गोली लगी और गंभीर हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।