दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में भव्य तैयारी, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
योगी आदित्यनाथ आज शाम अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ में भव्य तैयारियां चल रही हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्त्ता शपथ ग्रहण से पूर्व पूजा पाठ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ करीब 45 से 47 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही शपथ समारोह में गाँधी परिवार को भी न्यौता दिया गया है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के 50 से ज्यादा संतों को खुद न्योता दिया है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस बार 20 से ज्यादा पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। वहीं केशव मौर्या को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बता दें कि यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है।