राजाजी पार्क से सटे क्षेत्रों में इन दिनों वन्य जीवों का जबर्दस्त आतंक बना हुआ है। जंगलों से निकालकर हाथी किसानों की फसलों और ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऋषिकेश और डोईवाला का अधिकांश क्षेत्र राजाजी पार्क से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन वन्य जीव घुस आते हैं। जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। बड़कोट रेंज के तहत दुजियावाला गांव के लोग भी हाथी के आतंक से परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं, जिससे ग्रामीण भी देशहत में है। हालांकि ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुवे वन विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर जंगल किनारे ऊर्जा बाढ़ तो लगाई है, पर वन विभाग की लापरवाही की वजह से ये लाइनें भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। और वन विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। शाम ढलते ही गांव के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बीती रात गांव में घुसे हाथी ने यहां जमकर कहर बरपाया है। हाथी ने यहां बाउंड्री वॉल तोड़ डाली और यहां मौजूद उर्जा बाढ़ को भी तहस नहस कर दिया। स्थानीय निवासी सती बहुगुणा का कहना है कि हाथियों के उत्पात के बाद सुबह वन विभाग के कर्मचारी मौके पर जरूर पहुंचते हैं लेकिन वन विभाग के कर्मचारी रात को गांव के आस-पास गश्त नहीं करते अगर वन विभाग रात्रि में यहां गश्त बढ़ाये तो गांव के लोग चेन की नींद सो सकते हैं। सवाल यह भी है कि सरकार हाथियों को रोकने के लिये लाखों रूपये खर्च कर रही है मगर धरातल में इसका कोई फायदा लोगों को मिलता नहीं दिख रहा है।