आज डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है : “उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।”
14 अप्रैल को देश में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी जाती है। इस दिन 1891 में बाबा साहेब डॉक्टरर अम्बेडकर का जन्म हुआ था। डॉ बाबा साहेब आम्बेडकरको एक समाज सुधारक और संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है। डॉ अम्बेडकर निचली जाति में जन्मे थे जिसके कारण उन्हें बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ता था। स्कूल और समाज में उन्हें समाज से भिन्न अंग माना जाता था। आज भारत में डॉ अम्बेडकर की 131 जयंती मनायी जा रही है। हर साल इस जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए मनाया जाता है। डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भी अपने जीवनकाल में जाति व्यवस्था के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी थी और समाज को जाति, समाज में सुधार लाने का काम किया था।