आईपीएल 2022 के 24 वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होगी। दोनों ही टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 4-4 मैच खेले हैं और जिसमे दोनों ही टीमों 3 मुकाबले जीतने में सफल रही हैं। राजस्थान 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, गुजरात भी 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दर्ज की थी। वहीं, गुजरात को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी रहेगी। वहीं, हारने पर विरोधी टीम गुजरात टॉप पर पहुंच जाएगी। आज का ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा,जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।